Last Updated:
Bhojpuri star actor Pawan Singh: पवन सिंह रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में ‘पवन जी’ नाम से छाए हुए हैं, अशनीर ग्रोवर होस्ट हैं, सोशल मीडिया पर उनके देसी अंदाज और क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं.

पोस्टर में पवन सिंह छाए
भोजपुर एक्टर पवन सिंह इन दिनों ओटीटी के एक रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. इस शो के पोस्टर में किकू शारदा, धनश्री सहित कुल 15 कंटेस्टेंट शामिल हैं. शो की होस्टिंग अशनीर ग्रोवर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाया पवन सिंह का जलवा
अभी तक इस शो के 2 एपिसोड रिलीज किए गए हैं. इनमें पवन सिंह की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में रही है. खासकर उनका देसी अंदाज और बेबाकी दर्शकों को खूब भा रही है. यही वजह है कि शो से जुड़े पवन सिंह के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो में पवन सिंह के क्लिप ट्रेंड कर रहे हैं. चाहे उनकी बातचीत हो, गाने का अंदाज हो या फिर हंसी-मजाक, हर चीज पर दर्शक अपना प्यार लुटा रहे हैं. फैंस उन्हें रियलिटी शो के मंच पर भी उतना ही पसंद कर रहे हैं, जितना फिल्मों और गानों में करते हैं.