शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में दूध कलेक्शन सेंटर स्थापित कराने के नाम पर पशुपालकों से 20-20 हजार रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनुमान है कि आरोपियों ने 400 से 500 लोगों से लगभग 80 लाख से एक करोड़ रुपये तक की ठगी की है।
गांव कुइयां निवासी सुमित त्रिवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि निगोही के गांव सफौरा निवासी मोहित ठाकुर ने उनके सहित तमाम लोगों को एक डेयरी का दूध कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर जमानत राशि के रूप में 20-20 हजार रुपये जमा कराए थे। सेंटर नहीं खुलने पर लोगों ने मोहित से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला।
यह भी पढ़ें- खौफनाक: लखीमपुर खीरी में बेटे के सामने पिता को खींच ले गया मगरमच्छ, नाले में मछली पकड़ने गए थे दोनों
पूरनपुर स्थित कार्यालय जाने पर पता चला कि मोहित कार्यालय बंद कर और किराये का आवास छोड़कर भाग गया है। सुमित ने खुटार, पूरनपुर, पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र से 400 से अधिक लोगों से ठगी की आशंका जताई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।