लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल द्वारा मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल के दिशा-निर्देश पर रेलकर्मियों और उनके परिवारजनों के कल्याण की दिशा में विभिन्न गतिविधियाँ लगातार आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में रेलकर्मियों एवं विशेष रूप से उनके बच्चों के मनोरंजन के लिए सप्ताहांत अवकाश दिवस पर लखनऊ के गांधी भवन, शहीद स्मारक कैसरबाग में चल रहे जादूगर बादशाह के मैजिक शो में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था मण्डल प्रशासन द्वारा प्रायोजित की गई।

इस अवसर पर पचास से अधिक रेलकर्मी अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित रहे और जादू के कार्यक्रम का आनंद लिया। इस पहल से न केवल बच्चों में उत्साह देखा गया बल्कि परिवारजन भी कार्यक्रम से बेहद प्रसन्न दिखे।
![]()












