Last Updated:
रानी मुखर्जी और विवेक ओबेरॉय के साथ सुपरहिट फिल्म साथिया में नजर आईं एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि मेकर्स फॉलोअर्स की मांग करते हैं. अगर फॉलोअर्स नहीं है, तो काम नहीं मिलता है.
नई दिल्ली. सोशल मीडिया के दौर में इंफ्लुएंसर्स की पकड़ और मजबूत होते जा रही है. प्राजक्ता कोली, अपूर्वा मखीजा, डॉली सिंह, कुशा कपिला सहित कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स हैं जो अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं. इनकी लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स फिल्मों में इन्हें मौके देते हैं जो दर्शकों को थिएटर्स तक खींच लाने में मददगार साबित होता है. ऐसे बदलते दौर में कई एक्टर्स का मानना है कि सोशल मीडिया का उनपर बुरा असर पड़ रहा है. अगर उनके सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स नहीं हैं, तो मेकर्स उन्हें काम देने को तैयार नहीं होते.
एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने सोशल मीडिया पर फॉलोइंग न होने की वजह से काम न मिलने पर अपना दर्द बयां किया है. उन्होंने बताया कि कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें काम नहीं मिल रहा है और जो छोटा-मोटा मिल रहा है, वो भी हाथ से निकल जा रहा है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द बांटा.
छलका एक्ट्रेस का दर्द
संध्या कहती हैं, ‘एक नई सिचुएशन है भाई कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा. भाई अगर काम नहीं मिलेगा तो आदमी फेमस कैसे होगा. अगर कोई फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे और फॉलोअर्स नहीं होंगे तो फेमस कैसे होगा और फिर काम कैसे मिलेगा. ये एक पूरा सर्किल है. बड़ी असमंजस वाली बात है ये’.
View this post on Instagram
![]()










