नई दिल्ली. विनोद खन्ना अपने जमाने के टॉप सितारों में से एक थे. उन्होंने स्टारडम के मामले में अमिताभ बच्चन को टक्कर दी थी. विनोद खन्ना ने अपने करियर में हीरोइनों के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस किया है, उनमें से एक हैं मीनाक्षी शेषाद्रि. उनकी फिल्म जुर्म साल 1990 में रिलीज हुई थी. इसका गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ खूब पॉपुलर हुआ था. इस गाने को कुमार सानू और साधना सरगम ने गाया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ विनोद खन्ना पार्टी में डांस करते हुए नजर आते हैं. 35 साल बाद भी इस गाने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है.
![]()











