वैसे तो माधुरी दीक्षित ने कई ब्लॉकबस्टर गाने दिए हैं. मगर फिल्म ‘राम लखन’ (1989) का दिल छू लेने वाला गीत ‘बड़ा दुख दीना ओ रामजी’ आज भी लोगों के दिलों में एक गहरी छाप छोड़ता है. इस गाने में माधुरी का किरदार अपने जेठ से होने उनके छोटे भाई की शिकायत करती हैं. गाने को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था. जबकि संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत–प्यारेलाल थी जिन्होंने इस गीत को खूबसूरती से पिरोया.आनंद बक्शी के लिखे बोल गाने को गहराई और भावनात्मक ताकत देते हैं. सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म राम लखन पारिवारिक रिश्तों, प्यार और बदले की कहानी थी, जिसमें यह गीत एक अहम मोड़ पर आता है. फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भाइयों के रोल में थे. दोनों के बीच खूब प्यार था लेकिन फिर एक मोड़ ऐसा आता है कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ भी हो जाते हैं. फिल्म की कास्ट की बात करें तो जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, डिंपल कपाड़िया, अनुपम खेर, सतीश कौशिक और अमरीश पुरी जैसे कलाकार दिखे थे.
![]()










