Last Updated:
Satish Shah Prayer Meet: मुंबई में सतीश शाह के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया गया, जहां उनकी पत्नी मधु शाह ने एक बेहद भावुक और दिल छू लेने वाला पल बनाया.
नई दिल्ली. दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को 74 साल की उम्र में निधन हो गया. वह किडनी से संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे. परिवार के करीबी सूत्रों ने खुलासा किया कि सतीश ने इस साल की शुरुआत में किडनी ट्रांसप्लांट कराया था, सिर्फ इसलिए कि वे अपनी पत्नी माधु शाह की देखभाल लंबे समय तक कर सकें, जो अल्जाइमर से जूझ रही हैं. लेकिन, ईश्वर ने कुछ और ही सोच रखा था. सोमवार (27 अक्टूबर) को सतीश शाह की याद में प्रेयर मीट का आयोजन किया गया. मुंबई के जुहू स्थित जलाराम हॉल में टीवी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने आकर उन्हें भावभीन श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी पत्नी मधु शाह भी पहुंचीं, जो पत्नी के जाने से टूटी नजर आईं. लेकिन अपने प्यार के लिए उन्होंने वो किया. जो उन्हें (सतीश शाह) को बेहद पसंद था.
सतीश शाह, जो अपने शानदार अभिनय और ह्यूमर के लिए दर्शकों के बीच हमेशा लोकप्रिय रहे. उनके निधन के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. उनके लिए रखी गई प्रेयर मीट में उनके कई करीबी दोस्त, इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार और परिवारजन शामिल हुए. सबके चेहरे पर एक ही भावना थी… एक ऐसे कलाकार की कमी, जिसने अपनी अदाकारी से अनगिनत चेहरों पर मुस्कान बिखेरी. सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आ रहे हैं…. लेकिन लोग उनकी पत्नी के वीडियो देख आंसू नहीं रोक पा रहे हैं.
View this post on Instagram
![]()











