चित्रकूट जिले में भागलपुर सुपर फास्ट ट्रेन सतना-मानिकपुर रूट पर दौड़ रही थी। ट्रेन में सवार मुसाफिर गहरी नींद में सोए थे। अचानक ट्रेन में सवार यात्रियों को जोरदार झटका लगा। इससे उनकी नींद खुल गई। घड़ी देखी तो रविवार रात करीब पौने तीन बजे थे। खिड़की से बाहर झांककर देखा तो इंजन समेत कुछ कोच आगे बढ़ते चले जा रहे थे। जबकि उनके कोच की रफ्तार कम हो रही थी। ट्रेन से उतरने के बाद मालूमात किया तो पता चला कि एस-वन कोच की कपलिंग टूट गई है।
इसके बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने एक्स के जरिए रेलमंत्री समेत रेल मंत्रालय को संदेश भेजा। संदेशों के जरिए ट्रेन खड़ी होने की वजह तो पूछी, साथ ही खासकर छठ पूजा के दौरान सुनसान इलाके में ट्रेन खड़ी होने पर रेलवे को कोसा भी। ये हादसा मझगवां-टिकरिया रेलवे स्टेशन के मध्य टर्निंग प्वाइंट पर हुआ। इससे ट्रेन में सवार मुसाफिर सहम गए। मध्य प्रदेश के सतना की आकांक्षा वत्स कहती हैं कि वो मुंबई-भागलपुर एक्सप्रेस से भागलपुर जा रही थीं।
![]()










