09:53 AM, 28-Oct-2025
कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द
चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए विशाखापत्तनम से जाने वाली करीब 43 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी विशाखापत्तनम से गुजरने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं। सोमवार को दिल्ली-विजाग की एक उड़ान को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया। विजवाड़ा एयरपोर्ट पर भी कई सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
09:40 AM, 28-Oct-2025
आपदा प्रबंधन की टीमें तैनात
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की आपदा प्रबंधन टीमों को आपात स्थिति वाले तटीय इलाकों में तैनात किया गया है। लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है। आंध्र प्रदेश सरकार ने चक्रवाती तूफान प्रभावित इलाकों में चिकित्सा सुविधाओं और एंबुलेंस नेटवर्क को सक्रिय कर दिया गया है।
09:04 AM, 28-Oct-2025
Cyclone Montha LIVE: गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला मोंथा, भारी बारिश और 110 kmph की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मछुआरों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी में तेज गति की हवाएं चलेंगी।











