दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ का आयोजन सोमवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। कस्बे दुद्धी समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में व्रती महिलाओं और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तेज बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह बरकरार रहा और श्रद्धालुओं ने पूरी निष्ठा से भगवान सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना की।
दोपहर बाद से ही महिलाएं अपने परिजनों के साथ नदियों, तालाबों और सरोवरों की ओर प्रस्थान करने लगीं। बारिश के बीच भी भीगते हुए श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया। व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख-समृद्धि और मंगल की कामना करते हुए जल में खड़े होकर सूर्यदेव की आराधना की।
छठ पर्व के इस पावन अवसर पर निसंतान महिलाओं ने संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी, वहीं संतान प्राप्त परिवारों ने अपने बच्चों के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य देकर कृतज्ञता व्यक्त की। पूजा के बाद व्रतियों ने अपने-अपने वेदियों पर सूप रखकर घी के दीप प्रज्ज्वलित किए और छठी मैया का आह्वान किया।
कस्बे के शिवाजी मराठा तालाब, खजूरी, जाबर, धनौरा, बीडर, रजखड़, डूमरडीहा और अमवार सहित कई गांवों में छठ घाटों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
आयोजन में जय बजरंग अखाड़ा कमेटी, रामलीला कमेटी और अन्य धार्मिक संगठनों का विशेष योगदान रहा। नगर पंचायत प्रशासन एवं ग्राम पंचायतों द्वारा छठ घाटों पर पथ प्रकाश, साफ-सफाई और पूजन सामग्री की समुचित व्यवस्था की गई थी।

इसके पश्चात देर शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसके यजमान नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व उनकी धर्मपत्नी कुसुम मोहन तथा डॉ. मिथिलेश रहे। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे रोहित यादव, एसडीएम निखिल यादव, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार राय, तहसीलदार अंजनी गुप्ता, नायब तहसीलदार ओपी सिंह, आयोजक मंडल के पंकज जयसवाल, कन्हैया अग्रहरि, सुरेंद्र गुप्ता, रामपाल जौहरी, कमल कुमार कानू, सुनील जायसवाल समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
![]()












