Last Updated:
बॉलीवुड में ज्यादातर फिल्मों का म्यूजिक पहले रिलीज कर दिया जाता है. फिल्म बाद में रिलीज होती है. म्यूजिक सुपरहिट रहने से फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता बढ़ जाती है. जब फिल्म आती है तो उन गानों की सिचुएशन का पता चलता है तो मूवी देखने का मजा दोगुना हो जाता है. 90 के दशक में ‘आशिकी’ मूवी से यह चलन ज्यादा देखने में आया था. आशिकी का म्यूजिक पहले ही रिलीज हो गया था. म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी. 90 और 2000 के दशक में कुछ मूवी ऐसी भी आईं जिनका म्यूजिक सुपरहिट रहा था लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. मेकर्स भी हैरान रह गए थे.
म्यूजिक हिंदी फिल्मों की आत्मा है. बिना म्यूजिक के हिंदी फिल्मों की कल्पना ही नहीं की जा सकती. म्यूजिक दिल को सुकून देता है. अगर किसी फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा तो उस मूवी के बॉक्स ऑफिस पर चलने की संभावना बढ़ जाती है. 90 के दशक की हिट-सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का म्यूजिक भी उतना ही कर्णप्रिय था. कई फिल्मों के ऑडियो कैसेट तो करोड़ों की संख्या में बिके. हालांकि इस दौरान कुछ ऐसी भी फिल्में आईं जिनका म्यूजिक बलॉकबस्टर रहा, गाने लोगों ने बहुत पसंद किए लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. ये बात अलग है कि आज इन सभी फिल्मों को लोग म्यूजिक की वजह से याद रखते हैं. ऐसी ही 5 फिल्मों की हम बात करने जा रहे हैं, जिनके नाम हैं : सिर्फ तुम (1999), छुपा रुस्तम (2001), एक रिश्ता (2001), दिल है तुम्हारा (2002) और दिल का रिश्ता (2003).

सबसे पहले बात करते हैं 11 जून 1999 को रिलीज हुई ‘सिर्फ तुम’ फिल्म की. फिल्म में संजय कपूर, प्रिया गिल, सुष्मिता सेन, मोहनीश बहल और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म को अगत्यन ने डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे जो कि संजय कपूर के बड़े भाई हैं. फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था. फिल्म में कुल 9 गाने रखे गए थे. म्यूजिक एल्बम सुपरहिट रहा था. फिल्म का आइटॅम सॉन्ग ‘दिलवर दिलवर’ सबसे ज्यादा पॉप्युलर रहा था. फिल्म के अन्य मशहूर गानों में ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम, देखो जरा कैसे बल खाके चली है, पंछी सुर में गाते हैं, भौंरे गुनगुनाते हैं, ऊपर वाला अपने साथ है.’ और पहली-पहली बार मुहब्बत की है’ शामिल हैं. गीतकार समीर ने गाने लिखे थे. 22 लाख म्यूजिक ऑडियो कैसेट बिके थे.

‘सिर्फ तुम’ फिल्म का बजट करीब 3 करोड़ रुपये का था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 10 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी. यह फिल्म 1996 की तमिल फिल्म ‘कदल कोट्टई’ की रीमेक थी. संजय कपूर की 1995 में आई ‘राजा’ ही सिर्फ सुपरहिट रही थी. उनका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा. संजय कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में ‘सिर्फ तुम’ के बारे में कहा था, ‘फिल्म का गाना ‘दिलवर-दिलवर’ बहुत ही सक्सेस रहा था. यहां तक कि 20 साल बाद जब उस गाने का रीमिक्स बना है, तो उसे भी लोगों ने बहुत पसंद किया. ऐसी ग्रेट फिल्में बहुत कम बनती हैं. मैं उस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं.’

संजय कपूर की एक और मूवी ‘छुपा रुस्तम’ 23 मार्च 2001 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम था : छुपा रुस्तम जिसका डायरेक्शन अजीज सेजवाल ने किया था. फिल्म की कहानी राजीव कौल और प्रफुल पारेख ने लिखी थी. फिल्म को मदन मोहला ने प्रोड्यूस किया था. छुपा रुस्तम में संजय कपूर के साथ मनीषा कोइराला, ममता कुलकर्णी, टीनू आनंद, राज बब्बर और दिलीप ताहिल लीड रोल में थे. फिल्म में म्यूजिक आनंद-मिलिंद का था. गीतकार आनंद बख्शी थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था. फिल्म में 35 मिनट की लेंग्थ के कुल 6 गाने रखे गए थे. सभी गाने सुपरहिट थे. फिल्म के सुपरहिट गाने थे : ‘ओ बंगला गाड़ी, झुमके सोना..’, तू निकला छुपा रुस्तम, ये चांद कोई दीवाना है.

छुपा रुस्तम फिल्म का बजट 3.25 करोड़ रुपये रखा गया था और इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 9.46 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. फिल्म के बेहतरीन गानों की वजह से ही यह मूवी आज भी दर्शकों के दिल में जगह बनाए हुए है. यह फिल्म 5 साल बाद बनकर तैयार हुई थी. हालांकि यूपी-बिहार के कुछ हिस्सों में यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. यह ममता कुलकर्णी की आखिरी बड़ी फिल्म थी. इस फिल्म के बाद मनीषा कोइराला और संजय कपूर का करियर कुछ खास रफ्तार नहीं पकड़ सका.

2001 में अक्षय कुमार-अमिताभ बच्चन की एक मूवी आई थी जिसमें परिवार के रिश्ते को दिखाया गया था. फिल्म का नाम था ‘एक रिश्ता : द बॉन्ड ऑफ लव’ जिसका डायरेक्शन-प्रोडक्शन सुनील दर्शन ने किया था. सुनील दर्शन बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर धर्मेश दर्शन के भाई हैं. 18 मई 2001 को रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, जूही चावला, मोहनीश बहल, राखी गुलजार और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे. फिल्म का स्क्रीनप्ले रॉबिन भट्ट ने लिखा था. डायलॉग केके सिंह ने लिखे थे. फिल्म में नदीम-श्रवण का म्यूजिक हमेशा की तरह सुपरहिट रहा था. फिल्म के म्यूजिक में एक से बढ़कर एक मेलोडियस गाने रखे गए थे. फिल्म में कुल 8 गाने रखे गए थे. फिल्म के सुपरहिट गीत समीर ने लिखे थे. इन गानों में ‘एक दिल है.., एक राजा है, एक रानी है, दिल लगाने की सजा, दिल दीवाना ढूंढता है, मोहब्बत ने मोहब्बत’ शामिल हैं.

‘एक रिश्ता’ फिल्म का बजट करीब 15 करोड़ रुपये रखा गया था. इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 36 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह उस समय एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी. यह फिल्म 2001 में पैसे कमाने के मामले में 8वें नंबर पर थी. शुरू में सुनील दर्शन एक एक्शन थ्रिलर फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन उन्होंने इसे इमोशनल फैमिली ड्रामा फिल्म में बदल दिया. फिल्म की शूटिंग के दौरान जूही चावला प्रेग्नेंट थीं. यही वजह थी कि क्लाइमैक्स में उनके सीन हटा दिए गए थे. फिल्म में राखी गुलजार का रोल पहले हेमा मालिनी को ऑफर किया गया था लेकिन वो उन दिनों अपनी बेटी ईशा देओल को लॉन्च करने में बिजी थीं.

6 सितंबर 2002 को एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी जिसका म्यूजिक सुपरहिट रहा था. यह फिल्म थी : दिल है तुम्हारा. इस फिल्म का निर्देशन कुंदन शाह ने किया था. कुंदन शाह और राजकुमार संतोषी ने स्क्रीनप्ले लिखा था. कुंदन ने कल्ट मूवी ‘जाने भी दो यारो, क्या कहना’ जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया था. फिल्म को प्रोड्यूस रमेश तौरानी ने किया था. फिल्म का म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था. फिल्म में हमें अर्जुन रामपाल, प्रीति जिंटा, महिला चौधरी, रेखा और जिमी शेरगिल लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा था. फिल्म में कुल 9 गाने रखे गए थे. फिल्म के पॉप्युलर गानों में ‘दिल है तुम्हारा, दिल लगा लिया मैंने, कसम खाके कहो, मोहब्बत दिल का सुकून है, ओ साहिबा ओ साहिबा.’ शामिल थे. 20 लाख से ज्यादा ऑडियो कैसेट बिके थे.

फिल्म में लव ट्रायंगल, मां-बेटी के रिश्तों और दो बहनों के प्यार को खूबसूरती से दिखाया गया था. फिल्म की कहानी को दिल छू गई थी. टीवी पर जब यह फिल्म आई तो बहुत पसंद की गई. फिल्म का बजट 7 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 18 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज फिल्म साबित हुई थी.

17 जनवरी 2003 को अर्जुन रामपाल-ऐश्वर्या राय स्टारर एक फिल्म ‘दिल का रिश्ता’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में राखी, प्रियांशु चटर्जी, ईशा कोप्पिकर और परेश रावल भी नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन नरेश मल्होत्रा ने किया था. फिल्म की कहानी ऐश्वर्या राय की मां वृंदा राय ने शब्बीर बॉक्सवाला के साथ मिलकर लिखी थी. फिल्म को शब्बीर बॉक्सवाला और आदित्य राय ने मिलकर प्रोड्यूस किया था. म्यूजिक नदीम-श्रवण का था जो कि हमेशा की तरह सुपरहिट था. गीतकार समीर थे. फिल्म का एक-एक गाना सुपरहिट था. फिल्म के गाने दिल को चीरकर रख देते हैं. फिल्म में 38:30 मिनट के 9 खूबसूरत-रोमांटिक गीत थे. ये गाने थे : दिल का रिश्ता बड़ा ही प्यार है, दिल हाय दिल, मेरा दिल, कब बन जाएगा तेरे काबिल, दइया दइया रे. दिल का रिश्ता एक रोमांटिक फिल्म थी.

दिल का रिश्ता फिल्म को आज भी इसके मेलोडियस गानों, दर्दभरी कहानी, ऐश्वर्या राय और अर्जुन रामपाल की केमिस्ट्री के लिए याद किया जाता है. फिल्म के टाइटल के ही तीन वर्जन सुनने को मिले थे. दिल का रिश्ता फिल्म के गानों के व्यूज मिलियन में देखने को मिलते हैं. इस फिल्म को ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय ने भी प्रोड्यूस किया था. नदीम-श्रवण ने फिल्म की हर सिएचुशन के लिए गाने कंपोज किया था. फिल्म का बजट 8.25 करोड़ रुपये रखा गया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 15 करोड़ का कलेक्शन किया था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया था. 2003 में पैसे कमाने के मामले में यह फिल्म 26वें नंबर पर रही थी.
![]()










