Last Updated:
40-50 के दशक का वो अभिनेता जो एक्टर बनने के लिए घर से भाग गया था. फिल्मों में हर एक्ट्रेस के साथ उनका रोल पंगा लेने वाला ही होता था. एक बार तो असज जिंदगी में भी एक महिला ने उन पर सरेआम चप्पल बरसा दी थी. एक्टर एक दौर में हर फिल्म का किस्सा हुआ करते थे.
नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर संग बड़ी हिट दे चुका वो एक्टर, जिसके पर्दे पर आते ही लोग कांपने लगते थे. फिल्मों में इस एक्टर ने ज्यादातर विलेन के ही रोल निभाए. लेकिन साइड रोल में भी एक्टर ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था.

हम जिस दिग्गज अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर जीवन हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टर बनने के लिए वह महज 26 रुपये लेकर घर छोड़कर मुंबई आ गए थे.

<br />वहां उन्होंने दर-दर की ठोकरे खाईं. जब उन्हें एक्टिंग का मौका मिला, तो उन्होंने अपने काम से साबित कर दिया कि वह एक्टिंग के लिए ही बने हैं. मोहनलाल ने अपनी फिल्म फैशनेबल इंडिया में उन्हें एक छोटा लेकिन यादगार रोल दिया था.

इसके बाद जीवन को असली पहचान साल 1935 में रिलीज हुई फिल्म रोमांटिक इंडिया से मिली. दरअसल, वह मुंबई अपनी फोटोग्राफी का बिजनेस शुरू करने आए थे और एक फोटो स्टूडियो खोलना चाहते थे. लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था. फिल्मी दुनिया ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया और यूं उनकी एक्टिंग की यात्रा शुरू हो गई, जिसने आगे चलकर उन्हें हिंदी सिनेमा का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया.

जीवन ने ज्यादा वही रोल निभाए, जिन्हें देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था. वह फिल्मों में अक्सर एक्ट्रेसेस से पंगा लेने वाले ही रोल करते थे. या कहें कि ज्यादातर उन्हें वही रोल मिलते थे, जिनमें विलेन हीरोइन के साथ जबरदस्ती करता है. लोग उन्हें थिएटर में देख गालियां दिया करते थे.

एक बार तो विलेन के रोल निभाने के लिए कुछ महिलाओं ने एक्टर की पिटाई तक कर दी थी. दरअसल, वह एक इवेंट के लिए मुंबई से बाहर गए थे और महिला ने उन्हें देखा और चप्पल निकालकर उनके चेहरे पर दे मारी थी. उस वक्त हालांत इतने बेकाबू थे कि पुलिस को आना पड़ा था.

बता दें कि शर्मिला टैगोर और जितेंद्र की फिल्म मेरे हमसफर में भी जीवन ने विलेन का रोल निभाया था. वह शर्मिला टैगोर के साथ भी इस फिल्म में जबरदस्ती करते हैं. फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी. फिल्म में उनका रोल भी काफी पसंद किया गया था.

जीवन ने फिल्मी दुनिया में विलेन बनकर अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन करियर की शुरुआत से लेकर जीवन ने नारदमुनि का एक ही किरदार 60 बार निभाया था. वह टाइपकास्ट जैसी चीजों में विश्वास नहीं रखते थे. इस तरह उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया था.
![]()










