Last Updated:
‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसमें ‘बाहुबली द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली द कंक्लुशन’ को मिलाकर एक नई फिल्म को आकार दिया है. एसएस राजामौली का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म में कहानी को प्राथमिकता दी है. मेकर के मुताबिक इस फिल्म से तमन्ना भाटिया का पॉपुलर गाना हटा दिया गया है.
नई दिल्ली. ‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एसएस राजामौली अपनी लोकप्रिय फिल्मों के दोनों पार्ट्स को एक साथ लेकर आ रहे हैं. ‘बाहुबली द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली द कंक्लुशन’ दोनों को एक साथ मिलाकर एसएस राजामौली ‘बाहुबली द एपिक’ लेकर आ रहे हैं, लेकिन इस फिल्म में कई सारे कट्स लगाए गए हैं. प्रभास, राणा दग्गुबाती और एसएस राजामौली ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म से कई सारे महत्वपूर्ण सीन्स हटाए गए हैं. फिल्ममेकर ने बताया गया कि इस प्रोसेस में जिन महत्वपूर्ण सीन्स पर कैंची चलाई गई है उनमें से एक तमन्ना भाटिया का गाना ‘पाचा बोट्टेसिना’ भी है.
‘बाहुबली द एपिक’ 31 अक्टूबर को रिलीज हो रही
फिल्म के कट्स और एडिट्स के बारे में बात करते हुए फिल्ममेकर ने कहा कि फिल्म बाहुबली के हर सीन का इमोशनल महत्व है और फिल्म में कहानी का ध्यान रखा गया है. कहानी को प्राथमिकता दी गई है. एसएस राजामौली ने बताया कि फिल्म के फाइनल कट से पहले सिनेमा से ताल्लुक रखने वाले औऱ सिनेमा का ज्ञान न रखने वाले दर्शकों के लिए अलग-अलग स्क्रीनिंग रखी गई थी.
एसएस राजामौली ने बताया कैसे बनाई फिल्म
‘बाहुबली द एपिक’ के आइडिया के बारे में बात करते हुए दिग्गज फिल्ममेकर बताते हैं कि आखिर उन्होंने ये फिल्म बनाने के बारे में कैसे सोचा. वो कहते हैं कि उन्हें इस फिल्म के बारे में 5 साल पहले आइडिया आया था. वो देखना चाहते थे कि दोनों फिल्मों को एक साथ कैसे जोड़ा जा सकता है. वो कहते हैं कि उन्होंने लिनियर नैरेशन करने की कोशिश की लेकिन फिर वो काम नहीं किया. फिर उन्होंने सीन छोटे करने की कोशिश की और जब उससे बात नहीं बनी तो उन्होंने कट्स लगा दिए.
बाहुबली 3 की अफवाहों और अटकलों के बारे में बात करते हुए राजामौली कहते हैं कि उन्हें फिल्म के एनिमेटेड वर्जन पर काम चल रहा है.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
![]()










