Last Updated:
Blockbuster Romantic Song: आज से 17 साल पहले एक रोमांटिक फिल्म बनकर रिलीज हुई, जिसकी कहानी लोगों के दिलों में बस गई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म के एक गाने को 130 करोड़ बार देखा गया है. क्या आप बता सकते हैं फिल्म का नाम?
नई दिल्ली. ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (Rab Ne Bana Di Jodi) साल 2008 में रिलीज हुई थी जो एक शानदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य चोपड़ा ने किया था और निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ था. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लीड किरदारों में नजर आए थे. यह अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म थी और इसके बाद उन्होंने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस मूवी की सक्सेस ने अनुष्का शर्मा को टॉप हीरोइन बना दिया था.
क्या थी फिल्म की कहानी?
इसकी कहानी पंजाब के एक साधारण शर्मीले और ईमानदार आदमी सुरिंदर साहनी (शाहरुख खान) की है, जो एक सरकारी कर्मचारी है. उसकी जिंदगी शांत और नीरस है, लेकिन सब कुछ तब बदल जाता है, जब वह एक खुशमिजाज लड़की तानी (अनुष्का शर्मा) से शादी करता है. यह शादी परिस्थितियों के कारण होती है, तानी के मंगेतर की शादी से ठीक पहले मौत हो जाती है और उसके पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए सुरिंदर उससे शादी कर लेते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म
रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म ने भारत में 117.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 151.58 करोड़ रुपये हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट है.
‘रब ने बना दी जोड़ी’ ने जीते थे 11 अवॉर्ड
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ मूवी बहुत पॉपुलर हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी ना सिर्फ बड़ी कामयाब बनकर उभरी बल्कि कई अवॉर्ड अपने नाम भी कर लिए थे. आईएमडीबी के मुताबिक, इस रोमांटिक ड्रामा मूवी की रेटिंग 7.2 है और इसने 11 अवॉर्ड जीते थे. अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है, तो आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
![]()












