लखनऊ/एबीएन न्यूज़। यात्रियों की सुविधा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने 76 रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना को रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के तीन प्रमुख स्टेशन — लखनऊ, अयोध्या धाम और वाराणसी को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया के निर्माण से त्योहारों जैसे दीपावली, छठ पूजा और अन्य विशेष अवसरों के दौरान स्टेशन परिसर में होने वाली अत्यधिक भीड़ का प्रभावी प्रबंधन किया जा सकेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इन होल्डिंग एरिया को मॉड्यूलर डिज़ाइन में विकसित किया जाएगा, ताकि हर स्टेशन की स्थानीय परिस्थितियों, यात्री संख्या और आवश्यकताओं के अनुरूप ढांचा तैयार हो सके। इसके साथ ही यात्रियों के आराम, सुरक्षा और सुव्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाएगा। रेल मंत्रालय का यह कदम यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने और स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
![]()












