सोनभद्र//एबीएन न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने शासन द्वारा निर्धारित मासिक लक्ष्यों के अनुरूप वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि राजस्व वसूली की प्रगति को गति देने में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लक्ष्य पूरा न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। साथ ही तहसील स्तर पर बकायेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, आरसी (वसूली प्रमाण पत्र) का नियमित मिलान सुनिश्चित करने तथा सरकारी भूमि को हर हाल में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। राजस्व मुकदमों का शीघ्र निस्तारण और जमीनी विवादों का समाधान मौके पर जाकर पारदर्शी ढंग से किया जाए ताकि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) वागीश कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, उप जिलाधिकारी निखिल यादव (दुद्धी), विवेक कुमार सिंह (ओबरा), आशीष त्रिपाठी (घोरावल), अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()











