नवजात को एनबीएसयू (न्यू बोर्न स्टेबलाइज्ड यूनिट) में भर्ती कराया। इसके बाद नवजात में कुछ हलचल हुई और उसका दिल धड़कने लगा। डॉक्टर ने बताया कि अब नवजात खतरे से बाहर है। जिस पर परिजनों की खुशियां लौट आईं।
नवजात का इलाज करते डॉक्टर
– फोटो : अमर उजाला
![]()












