Last Updated:
शबाना आजमी अपने सौतेले बच्चों के बेहद करीब हैं. उन्होंने हाल ही में सौतेले बेटे फरहान अख्तर और एक शख्स के साथ फोटो शेयर कर कहा कि वो उनके दिल के सबसे करीब हैं. एक्ट्रेस ने उन्हें अपना अनमोल रत्न बताया.
नई दिल्ली. सिनेमा जगत में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में राज करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी ने शुक्रवार को अपने दो रतन से फैंस को मिलवाया. शबाना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके साथ फरहान अख्तर और उनके भतीजे नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट के जरिए अपने बच्चों पर प्यार बरसाया है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दो अनमोल रतन, फरहान अख्तर और मेरे भतीजे, सागर आर्या.’ पोस्ट शेयर करने के बाद शबाना के इंडस्ट्री के दोस्तों और साथी कलाकारों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार कर दी. कई लोगों ने हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट किए.
शबाना आजमी का पोस्ट
View this post on Instagram
![]()










