03:30 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live:
भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 126 रनों का लक्ष्य दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की पूरी पारी 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट कर दी। भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को संभाला जिससे भारत 120 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहा।
03:29 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: अभिषेक शर्मा आउट
भारत को अभिषेक शर्मा के रूप में नौवां झटका लगा है जो 37 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर आउट हुए।
03:20 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: खाता नहीं खोल सके कुलदीप
भारत को कुलदीप यादव के रूप में आठवां झटका लगा है। कुलदीप यादव खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। अभिषेक शर्मा हालांकि क्रीज पर मौजूद हैं।
03:14 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: भारत को सातवां झटका
बार्टलेट ने शिवम दुबे को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया है। शिवम चार रन बनाकर आउट हुए।
03:12 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: हर्षित राणा आउट
भारत को हर्षित राणा के रूप में छठा झटका लगा है। हर्षित और अभिषेक के बीच 56 रनों की साझेदारी पूरी हो गई थी, लेकिन बार्टलेट ने हर्षित को आउट कर इसे तोड़ दिया। हर्षित 33 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए।
03:09 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: हर्षित-अभिषेक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो गई है। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 50+ रन जोड़ लिए हैं। भारत का स्कोर भी 100 रन के पार पहुंच गया है।
02:59 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: अभिषेक का पचासा
अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया है। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 50 रन से भी कम के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लेकिन अभिषेक ने हर्षित के साथ मिलकर पारी को संभाला।
02:50 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: हर्षित-अभिषेक के बीच साझेदारी
आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा के बीच साझेदारी पनप रही है। दोनों बल्लेबाजों के बीच एब तक 25+ रनों की साझेदारी हो चुकी है जिससे टीम का स्कोर 70 के पार पहुंच गया है।
02:33 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: आधी टीम पवेलियन लौटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी बेहद खराब रही है और आधी टीम पवेलियन लौट गई है। अक्षर पटेल रन आउट हो गए हैं और भारत ने 49 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए हैं। अक्षर सात रन बनाकर आउट हुए।
02:18 PM, 31-Oct-2025
IND vs AUS T20 Live: खाता भी नहीं खोल सके तिलक
भारतीय टीम की शुरुआत दूसरे टी20 मैच में काफी खराब रही है और तिलक वर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने महज 32 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए हैं।












