Last Updated:
अनुपम खेर और किरण खेर ने बेटे सिकंदर खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. अनुपम ने सिकंदर के बर्थडे के मौके पर अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए प्यार भरा पोस्ट लिखा.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं. लेकिन रियल लाइफ में वे सिर्फ एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. उन्हें अच्छी तरह पता है कि काम और परिवार के बीच कैसे बैलेंस बनाया जाता है.
हाल ही में अनुपम खेर ने अपने बेटे सिकंदर खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर उनके लिए बेहद प्यारा पोस्ट शेयर किया. अनुपम ने जो तस्वीर डाली है, वो किसी अवॉर्ड फंक्शन की है, जहां पिता-पुत्र दोनों के चेहरों पर सुकून और अपनापन साफ झलक रहा है.
अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यारे सिकंदर, जन्मदिन मुबारक हो! भगवान तुम्हें हर खुशी दे, तुम लंबी उम्र और स्वस्थ रहो! तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है. तुम्हारे साथ एक ही मंच पर होना और पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए सबसे सुखद पल है. हमेशा खुश और स्वस्थ रहो, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.’
किरण ने बेटे सिकंदर पर लुटाया प्यार
सिर्फ अनुपम ही नहीं, किरण खेर ने भी बेटे को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने अपनी और सिकंदर की एक खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यारे सिकंदर… जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! भगवान तुम्हें हमेशा अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां दे. तुम मेरा दिल हो.’ इस पोस्ट पर सिकंदर ने भी प्यार भरा रिएक्शन दिया और अपनी मां का आभार जताया.
View this post on Instagram
![]()











