लखनऊ/एबीएन न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में सभी रेलकर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई।
श्री अग्रवाल ने रेलकर्मियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे। उन्होंने सभी से सरदार पटेल के दूरदर्शी नेतृत्व और उनके कार्यों का संदेश समाज में फैलाने का आह्वान किया।

शपथ ग्रहण के बाद ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ एवं ‘वॉकाथन’ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, समरसता और जनभागीदारी के संदेश को समाज तक पहुंचाना रहा।
इसी क्रम में मंडल के विभिन्न स्टेशनों — गोरखपुर जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती और मैलानी — स्थित रेलवे चिकित्सालयों, कार्यालयों और अनुरक्षण डिपो में भी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, सभी शाखा अधिकारी और बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों का अनुकरण करने का संकल्प लिया गया।
![]()












