लखनऊ/एबीएन न्यूज़। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में “सतर्कताः हमारी साझा जिम्मेदारी” (Vigilance: Our Shared Responsibility) थीम पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के बहुउद्देश्यीय हाल में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में एक प्रेरक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोटिवेशनल स्पीकर कर्नल भविष्य लखेड़ा ने “जीवन में सफलता और सकारात्मकता को साकार करना” विषय पर व्याख्यान दिया।
कर्नल लखेड़ा ने कहा कि सफलता की कुंजी समय प्रबंधन है। सकारात्मक सोच और अनुकूल वातावरण सफलता की दिशा तय करते हैं। उन्होंने पोमोडोरो तकनीक का उदाहरण देते हुए समय के कुशल उपयोग पर जोर दिया और कहा कि लक्ष्य प्राप्ति से आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने उपस्थित रेलकर्मियों से लालच से दूर रहकर तप, त्याग और कठिन परिश्रम से कार्य करने का आह्वान किया।
अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि कर्नल लखेड़ा का व्याख्यान रेलकर्मियों के लिए प्रेरणादायी रहा। इससे उन्हें कार्यस्थल पर समय प्रबंधन, सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास के साथ काम करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कर्मचारियों में नई ऊर्जा और दक्षता का संचार करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री भुवनेश सिंह, विभिन्न शाखा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।
![]()














