लखनऊ/एबीएन न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में शुक्रवार को सेवानिवृत्त होने वाले 16 रेलकर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। कार्यक्रम में सहायक वित्त प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिंह की उपस्थिति में सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रमोद कुमार भारती ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापक भुगतान प्रपत्र और सेवानिवृत्ति प्रमाणपत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर मंडल वित्त प्रबंधक ने रेलकर्मियों की वर्षों की निष्ठा, समर्पण और रेलवे सेवा में दिए गए योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी रेलवे परिवार की धरोहर हैं, जिनके अनुभव और कार्यशैली से आने वाली पीढ़ियां प्रेरणा लेती रहेंगी। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ, दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने साथियों को भावभीनी शुभकामनाओं के साथ विदा किया।
![]()












