Last Updated:
बिग बॉस 19 में नीलम गिरी ने अमाल मलिक से शादी की इच्छा जताई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वो अमाल मलिक जैसे लड़के से शादी कर सकती हैं क्योंकि उनके पास पैसे हैं और वो इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. नीलम की ये बात सुनकर शहबाज बदेशा ने उन्हें गोल्ड डिगर कहकर ताना मार दिया.
नई दिल्ली. बिग बॉस 19 के हर बीतते एपिसोड के साथ शो का रोमांच बढ़ते जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करती नजर आईं. दोनों ने शादी को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसके बाद शहबाज बदेशा ने नीलम गिरी पर गोल्ड डिगर कहकर तंज कसा. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि नीलम ने खुद साबित कर दिया कि इस दुनिया में प्यार-मोहब्बत जैसी कोई चीज नहीं होती है.
नीलम गिरी बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में कहती दिखती हैं कि वो अमाल मलिक जैसे लड़के से शादी कर सकती हैं क्योंकि उनके पास पैसे हैं और वो काफी अमीर हैं. नीलम ने मजाकिया अंदाज में कहा, मुझे अमाल जैसा पति चाहिए. इसके पास पैसे हैं और मैं अमाल मलिक जैसे इंसान से शादी कर सकती हूं. वो इंडस्ट्री से ताल्लुक भी रखते हैं.
नीलम गिरी ने जताई अमाल मलिक से शादी की इच्छा
शहबाज ने नीलम पर कसा तंज
शहबाज के व्यंग पर करारा जवाब देते हुए नीलम कहती हैं कि तुम भी तो लोगों के जीतने के बाद उनसे पैसे मांगते फिरते हो तो उससे कोई दिक्कत नहीं होती है क्या. इसपर पलटवार करते हुए शहबाज कहते हैं कि तुम ने साबित कर दिया कि प्यार और मोहब्बत जैसी कोई चीज नहीं होती है.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
![]()










