Last Updated:
Thamma Director On Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने उनकी जमकर तारीफ की है. डायरेक्टर ने बताया कि वे बिना किसी शिकायत के 12 घंटे की शिफ्ट में काम करती हैं. उन्होंने कहा कि दीपिका पादुकोण के 8 ऑवर्स शिफ्ट डिमांड को भी समझना जरूरी है.
नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना फिल्म ‘थामा’ की बॉक्स ऑफिस सफलता का आनंद उठा रहे हैं, जिसे आदित्य सरपोतदार ने निर्देशित किया है. वे फिलहाल सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं, जिनका काम करने का अपना तरीका है. रश्मिका मंदाना-दीपिका पादुकोण जैसे सितारों की डिमांड का उन पर क्या असर पड़ता है और इस चर्चा पर उनका क्या रुख है? आदित्य सरपोतदार ने न्यूज18 शोशा से खास बातचीत में बताया.
आदित्य सरपोतदार ने कहा कि उन्हें लगता है कि यह समझने की जरूरत है कि किसी को कितने घंटे काम करना चाहिए. वे बोले, ‘कई बार यह मान लिया जाता है कि हर कोई 24 घंटे काम करेगा, जिससे शरीर और मन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान 12 घंटे की शिफ्ट व्यावहारिक है. इससे ज्यादा कुछ भी करना सही नहीं है. मैंने ऐसी स्थितियां देखी हैं जहां लोगों को शेड्यूल के बीच घर जाने का मौका भी नहीं मिलता और यह बहुत गलत ट्रेंड है.’
दीपिका पादुकोण की डिमांड को समझना जरूरी
दीपिका पादुकोण की डिमांड पर आदित्य ने कहा, ‘मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में आपको कैमरे पर निश्चित तरीके से दिखना होता है. जो डिमांड आ रही है, हमें उसके पीछे के बैकग्राउंड को समझना होगा. दीपिका ने इस बातचीत की शुरुआत की, इसलिए आपको समझना होगा कि यह कहां से आ रही है और वह 8 घंटे की मांग क्यों कर रही हैं? इस पर बयान देने का कोई मतलब नहीं है.’

फिल्म थामा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है.
डायरेक्टर की जिम्मेदारी पर भी की बात
कोई एक्टर कैसे काम करना चाहता है, उसमें उसका निर्णय शामिल रहता है. निर्देशक की भी जिम्मेदारी है कि वह एक्टर्स को आरामदायक महसूस कराए. आदित्य ने उदाहरण देकर समझाया, ‘जब परेश रावल शामिल हुए, तो वह स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. एक समय ऐसा आया जब उन्होंने कहा कि वह फिल्म नहीं कर पाएंगे, क्योंकि डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. हमने कहा, ‘सर हम कम समय में आपका काम खत्म करेंगे.’ यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका ख्याल रखें.’
डायरेक्टर ने की रश्मिका मंदाना की तारीफ
रश्मिका मंदाना के वर्क ऐथिक्स पर आदित्य ने खुलासा किया कि वे बिना किसी शिकायत के लंबे समय तक काम करती हैं. उन्होंने कहा, ‘जहां तक रश्मिका की बात है, तो वह 12 घंटे काम करती हैं. कभी भी उन्होंने यह नहीं कहा कि वह थक गई हैं. शायद इसलिए कि वह जीवन के उस मोड़ पर हैं, जहां वह इसे संभाल सकती हैं, लेकिन यह एक नियम सभी पर लागू नहीं होना चाहिए. मुझे लगता है कि अगर एक एक्टर और एक निर्देशक एक ही निर्णय पर आते हैं, तभी उन्हें एक साथ काम करना चाहिए.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










