Last Updated:
25 अक्टूबर को सतीश शाह ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से किडनी संबंधित बीमारी से ग्रस्त थे और कुछ समय पहले ही उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट कराया था. एक्टर के अचानक चले जाने से उनके फैंस और करीबी दोस्त सदमे में हैं. सतीश शाह को गए हुए 8 दिन हो गए हैं, लेकिन उनके करीबी अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. एक्टर की को-स्टार दीप्ति नवल ने उनकी याद में कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं.
नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दुनिया में कई कलाकार ऐसे होते हैं, जिनकी अदाकारी और उनकी मौजूदगी लोगों के दिलों में हमेशा याद रहती है. उनमें से एक नाम था सतीश शाह का, जिनकी एक्टिंग और कॉमेडी लोगों दिलों में बसी हुई है. सतीश शाह ने अपनी कॉमेडी से आम से आम किरदार को भी खास बना दिया था.लंबे समय तक मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय रहने वाले सतीश शाह ने फिल्मों, टीवी शो और रंगमंच में अपना अद्वितीय योगदान दिया था.
उनके जाने से फिल्म और टेलीविजन जगत में एक खालीपन है. उनकी पुरानी सहयोगी और मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने सोशल मीडिया पर सतीश शाह के साथ बिताए खास पलों को साझा किया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने प्रिय दोस्त को अलविदा कहा है. दीप्ति नवल ने बताया कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि सतीश शाह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे थे.
यहां देखें पोस्ट
View this post on Instagram
![]()










