Last Updated:
सलमान खान की दो शर्टलेस तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें वे 59 की उम्र में अपनी दमदार बॉडी दिखा रहे हैं. हालांकि, कई लोग उन्हें तस्वीरों की वजह से ट्रोल कर रहे हैं. वे अगली बार ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे.
नई दिल्ली: सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अपनी दमदार बॉडी फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं. सुपरस्टार की शर्टलेस तस्वीरें देखकर फैंस उनकी शानदार काया की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स उन्हें यहां भी ट्रोल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सलमान खान ने अपनी दो तस्वीरों पोस्ट कीं, जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है. यह बिना छोड़े है.’ सुपरस्टार की तस्वीरें शेयर होने के तुरंत बाद वायरल हो गईं.
सलमान खान के वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करके पूछा, ‘वैसे क्या नहीं छोड़ा?’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘इतना भी क्या फ्लैक्स. यही बॉडी लेकर जोधपुर क्यों नहीं जाते भाई. बिश्नोई अभी आपका इंतजार कर रहे हैं.’ तीसरा यूजर सलमान खान के पुराने रिश्ते पर सवाल करते हुए पूछता है, ‘आपने ऐश्वर्या को क्यों छोड़ा?’ चौथे यूजर ने काले हिरण की तस्वीर शेयर करके उन पर तंज कसने की कोशिश की. पांचवां यूजर कहता है, ‘भाई अब रहने दो, कैटरीना भी छोड़ गई आपको.’

(फोटो साभार: X/@BeingSalmanKhan)
‘बैटल ऑफ गलवान’ में आएंगे नजर
59 साल के सलमान खान फिलहाल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में बिजी हैं. वे अगली बार फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में दिखाई देंगे. सलमान को आखिरी बार सिकंदर में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. कुछ हफ्ते पहले, वह आमिर खान के साथ काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच’ में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.

(फोटो साभार: X/@BeingSalmanKhan)
सलमान खान की ‘बीमारी’
सलमान ने टॉक शो में ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ पर बात की थी. वे बोले, ‘आपको इसके साथ जीना पड़ता है. बहुत से लोग बायपास सर्जरी, दिल की समस्याओं और कई अन्य बीमारियों के साथ जी रहे हैं. जब मुझे ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया हुआ था, तो ऐसा दर्द हुआ था, जिसे आप अपने सबसे बड़े दुश्मन को भी नहीं देना चाहेंगे. मुझे यह सात-साढ़े सात साल तक रहा. हर 4-5 मिनट में दर्द होता था. यह अचानक होता था, मुझे अपना नाश्ता करने में लगभग डेढ़ घंटा लगता था.’

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










