Last Updated:
सेलिना जेटली के भाई विक्रांत कुमार जेटली यूएई में 14 महीने से हिरासत में हैं, दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी रिहाई के लिए सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब सेलिना जेटली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सेना से रिटायर अपने भाई को लेकर पोस्ट किया है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के लिए एक बड़ी उम्मीद की किरण जगी है. उनके रिटायर्ड मेजर भाई, जो पिछले 14 महीनों से अमेरिका की जेल में कैद हैं. उनके मामले में हाल ही में हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया है. लंबे समय से भाई की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहीं, सेलिना ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर कर बताया कि अब कोर्ट के कदम से उन्हें विश्वास हुआ है कि न्याय मिल सकता है.
दरअसल, सेलिना जेटली ने सेना से अपने रिटायर भाई विक्रांत कुमार जेटली को सितंबर 2024 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिरासत में लिया गया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए सेलिना ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाई कोर्ट में सोमवार को एक्ट्रेस की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने अपने भाई और भारतीय सेना के रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली की मदद के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी. इस सुनवा के बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर उम्मीद जताई है कि उनके भाई को अब इंसाफ मिलेगा
सेलिना को मिली आशा की किरण
सेलिना ने सुनवाई के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें कोर्ट के निर्देश की सराहना की और इसे आशा की किरण बताया है. अपने पोस्ट में सेलिना ने लिखा- ’14 महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मैं अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी तक पहुंच गई हूं. मैं अभी-अभी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली से संबंधित मेरी रिट याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई हुई. माननीय जस्टिस सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. आप हमारे लिए लड़े हैं भाई, अब समय है आपके लिए खड़े होने का है.’
एक साल से जवाब ढूंढ़ रही थी सेलिना
सेलिना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- ‘एक साल से मैं आपके लिए जवाब ढूंढ़ रही हूं. अब मैं हमारी सम्मानित सरकार से प्रार्थना करती हूं कि वह आपके लिए लड़े, आपको सुरक्षित वापस लाए. मेरी सरकार, जिस एकमात्र संस्था पर मुझे भरोसा है, वह भारत सरकार है और मुझे विश्वास है कि वे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, युद्ध के दिग्गजों के बेटे, पोते और परपोते की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, जिन्होंने अपना सब कुछ, अपनी पूरी जवानी, हमारे राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी और जो COAS वीरता प्रशस्ति के धारक हैं. मैं अपने भाई के साथ और अपने लिए खड़ी हूं, क्योंकि मैं इस परीक्षा से गुजर रही हूं जो ईश्वर ने हमारे सामने रखी है.’
View this post on Instagram
![]()










