Bollywood most Romantic Song : बॉलीवुड के चॉकलीटो हीरो ऋषि कपूर रोमांस के बादशाह कहलाते थे. उनकी फिल्मों में रोमांस-प्यार की कहानियां देखने को मिलती थी. रोमांटिक गाने भी उनकी फिल्मों की पहचान होते थे. ऋषि कपूर की फिल्में म्यूजिकल रोमांटिक होती थीं. ऋषि कपूर-नीतू सिंह की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते थे. 1977 में दोनों की एक फिल्म ‘दूसरा आदमी’ आई थी जिसके सॉन्ग बहुत ही मेलोडियस थे. फिल्म का एक गाना ‘नजरों से कह दो प्यार में, मिलने का मौसम आ गया’ आज भी सुनने में उतना ही रोमांटिक लगता है. फिल्म का एक और गाना ‘आंखों में काजल है, काजल में मेरा दिल है…’ भी बहुत मकबूल हुआ था. फिल्म को रमेश तलवार ने डायरेक्ट किया था. प्रोड्यूस यश चोपड़ा ने किया था. म्यूजिक राजेश रोशन का था. मूवी में ऋषि कपूर-नीतू सिंह और राखी-शशि कपूर लीड रोल में थे. आगे चलकर 22 जनवरी 1980 को दोनों में रियल लाइफ में शादी कर ली थी.
![]()










