शादी का मौसम आते ही पुराने गाने फिर से ताजा हो गए हैं. इन दिनों एक बार फिर बॉलीवुड की मधुर अदाकारा जूही चावल का गाना ‘सोलह बटन मेरी चोली’ चर्चा में है. 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘डर’ का यह गाना आज भी हर शादी-ब्याह में डांस फ्लोर की शान बना हुआ है. इस खूबसूरत ट्रैक में जूही चावला की मासूमियत और उनकी चुलबुली अदाएं दर्शकों के दिल में आज भी वही ताजगी भर देती हैं. लाल जोड़े में सजी जूही, ढोलक और शहनाई की धुनों पर जिस तरह झूमती हैं, वह हर दुल्हन की मुस्कान में बस जाती है. यश चोपड़ा की इस रोमांटिक थ्रिलर में सनी देओल-शाहरुख खान-जूही की त्रिकोणीय प्रेम कहानी के बीच ये ब्राइडल सॉन्ग दुल्हन की विदाई का दर्द और खुशी को इतनी खूबसूरती से बयां करता है कि आज भी हर शादी में बजता है. लता मंगेशकर, कविता कृष्णमूर्ति और पामेला चोपड़ा की मधुर आवाजों पर शिव-हरी का संगीत, आनंद बख्शी के भावुक बोल – ‘मेरी मां ने लगा दिए सोलह बटन मेरी चोली में, मेरे बाबुल तू अब झड़ी से बिठा दे मुझे डोली में’ – सुनकर आंखें नम हो जाती हैं. जूही के ग्रेसफुल डांस और रंग-बिरंगे कॉस्ट्यूम ने इसे आइकॉनिक बना दिया.
![]()












