Last Updated:
साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने हुस्न और अदाओं से दीवाना बना देने वाली ये एक्ट्रेस आज लग्जरी लाइफस्टाइल की मिसाल बन चुकी हैं. गिनी-चुनी फिल्मों में नजर आने के बावजूद इनका चार्म और स्टार पावर बरकरार है.खूबसूरती के साथ-साथ कमाल के डांस मूव्स और स्क्रीन प्रेज़ेंस ने इन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया है. कौन है ये परमसुंदरी? चलिए बताते हैं…
नई दिल्ली. बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दुनिया में कुछ ऐसी हसीनाएं हैं, जो अपनी खूबसूरती और टैलेंट से न सिर्फ दिल जीतती हैं, बल्कि कमाई के मामले में भी सुल्तानों को फख्ता दिखा देती हैं. आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी ‘मल्लिका-ए-हुस्न’ की, जिसका नाम लेते ही फैंस के दिलों में धक-धक सी होने लगती है. कम उम्र में ही पैन-इंडिया स्टार बन चुकीं ये एक्ट्रेस न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाती हैं, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी हेडलाइंस चुरा लेती हैं. मिस यूनिवर्स इंडिया रह चुकी ये एक्ट्रेस अब साउथ और हिंदी फिल्मों की सबसे ग्लैमरस चेहरों में शुमार की जाती हैं. क्या आप पहचान पाए ये कौन हैं? चलिए बताते हैं …

ये और कोई नही, बल्कि साउथ और बॉलीवुड की चहेती हसीना पूजा हेगड़े हैं, जिनका नाम लेते ही फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कम फिल्मों में भी अपनी सशक्त एक्टिंग और धमाकेदार डांस मूव्स से दिल जीत लेने वाली पूजा ने न सिर्फ सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाई है, बल्कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी हेडलाइंस बटोर रही हैं.

2010 में मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतने वाली इस ब्यूटी ने तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में कदम रखा. हाल ही में उनके डांस परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. लेकिन सवाल ये है कि क्या आप जानते हैं कि उनकी कमाई और संपत्ति कितनी भव्य है? आइए, डिकोड करते हैं पूजा हेगड़े की धनकुबेर वाली दुनिया!

पूजा हेगड़े ने साल 2012 में तमिल फिल्म ‘मुखमुकी’ से उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. इसके बाद वह तेलुगु, हिंदी और तमिल फिल्मों में एक्टिंव रहीं. हाल ही में ‘राधे श्याम’, ‘बीस्ट’ और ‘आचार्य’ जैसी फिल्में हालांकि बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाईं, लेकिन सूर्य की फिल्म ‘रेट्रो’ में ‘कनिमा’ और सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कूली’ में ‘मोनिका’ गाने के लिए उनकी डांस परफॉर्मेंस ने खूब वाहवाही बटोरी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पूजा हेगड़े की मंथली इनकम करीब 50 लाख रुपये बताई जाती है. ब्रांड एंडोर्समेंट्स से वे एक एड के लिए 40 लाख रुपये चार्ज करती हैं, जो उनकी 27 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की ताकत दिखाता है. फिल्मों के लिए वह 4 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. कुल मिलाकर, 2025 में उनका नेटवर्थ 50 करोड़ रुपये के आसपास है.

संपत्ति की बात करें तो पूजा मुंबई में 4,000 स्क्वायर फीट का सी-फेसिंग बंगला रखती हैं, जिसकी कीमत 45 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, बांद्रा में 6 करोड़ का 3BHK अपार्टमेंट और हैदराबाद में 4 करोड़ का घर भी उनका है. लग्जरी कार कलेक्शन तो कमाल का है. 4 करोड़ की रेंज रोवर (2023 में खरीदी), 2 करोड़ की पोर्श केन, 80 लाख की ऑडी Q7, 60 लाख की जैगुआर! फैशन लवर्स के लिए उनके बैग्स जैसे लुई वुइटन (1.91 लाख) और क्रिश्चियन डायर (1.3 लाख) भी स्टाइल स्टेटमेंट हैं.

पूजा की आने वाली फिल्में ‘देवा’ (शाहिद कपूर संग), ‘सूर्या 44’ और विजय की ‘जना नायकन’ (थलपति 69) में हीरोइन हैं। फ्लॉप्स के बावजूद, उनका चार्म और टैलेंट उन्हें सुपरस्टार बनाए रखता है। फैंस कहते हैं, “पूजा न सिर्फ स्क्रीन क्वीन हैं, बल्कि लाइफ क्वीन भी!” क्या उनकी नेक्स्ट फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी? वेट एंड वॉच!

पूजा हेगड़े जल्द ही थलपति विजय के साथ फिल्म ‘जन नायकन’ में नजर आएंगी, जिसमें वह लीड रोल में हैं. इस फिल्म के साथ वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं.
![]()











