Last Updated:
माधुरी दीक्षित के टोरंटो शो ‘दिल से.. माधुरी’ में देरी और फॉर्मेट बदलने पर फैंस नाराज हुए, ट्रू साउंड लाइव लिमिटेड ने मैनेजमेंट टीम को जिम्मेदार ठहराया.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की डांसिंग स्टार और दिग्गड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों टोरंटो शो ‘दिल से.. माधुरी’ को लेकर विवादों में हैं. माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तो आयोजक कंपनी में एक्ट्रेस के लेट आने पर सफाई जारी की. कंपनी ने अपने बयान में दावा किया है कि कार्यक्रम समय पर शुरू हुआ था, लेकिन माधुरी दीक्षित की अपनी मैनेजमेंट टीम ने उन्हें कॉल टाइम के बारे में गलत जानकारी दी, जिसके कारण वह इवेंट में देरी से पहुंचीं.
माधुरी की मैनेजमेंट टीम को ठहराया जिम्मेदार
ऑर्गेनाइजर्स ने सोशल मीडिया पर ‘मिसलीडिंग कमेंट्री’ का जवाब देते हुए स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा, ‘हम सोशल मीडिया पर हो रही गलत टिप्पणियों के संदर्भ में तथ्य स्पष्ट करना चाहते हैं. कार्यक्रम समय पर शुरू हुआ और इंडियन आइडल के सिंगर्स ने हाई-एनर्जी ओपनिंग की. शो का फॉर्मेट माधुरी दीक्षित की मैनेजमेंट टीम के साथ शेयर किया गया था, जिसमें शाम 8:30 बजे क्यू एंड ए सेशन और उसके बाद माधुरी का 60 मिनट का परफॉर्मेंस तय था. बयान में आगे कहा गया, ‘हमारी प्रोडक्शन टीम पूरी तरह तैयार थी लेकिन माधुरी दीक्षित की मैनेजमेंट टीम ने उन्हें कॉल टाइम के बारे में गलत बताया, जिसके परिणामस्वरूप वह लगभग 10 बजे रात तक इवेंट में पहुंचीं. ये डिले हमारी कंट्रोल से बाहर था.’
View this post on Instagram
![]()











