Last Updated:
राकेश बेदी ने फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की तारीफ की है और उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की तरह एक प्यारे विलेन बताया है. उनका कहना है कि ऐसे किरदार अक्सर हीरो से ज्यादा पसंद किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि जब शुरुआत में शत्रुघ्न विलेन का रोल कर रहे थे, तब उनकी एंट्री और सीन पर तालियां और सीटियां बजती थी.
मुंबई. ‘धुरंधर’ की वजह से सिर्फ अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह चर्चा में नहीं हैं, बल्कि चालाक पाकिस्तानी नेता जमील जमाली का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी भी चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने अक्षय खन्ना के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस को शेयर किया. अक्षय खन्ना ने फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाया है, जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. हाल ही में एक बातचीत में बेदी ने फिल्म के अगले पार्ट के बारे में भी हिंट दिया और कहा कि उनका किरदार और भी ज्यादा खतरनाक और चालाक हो जाएगा.
राकेश बेदी ने फरीदून शाहरयार से बात करते हुए बताया कि अक्षय खन्ना के सेट पर शांत स्वभाव के थे. उन्होंने कहा, “मैं ऐसा हूं कि सेट पर सब से बात करता हूं और मजाक करता हूं. लेकिन अक्षय अलग हैं. वह चुपचाप कोने में बैठकर किताब पढ़ते रहते या फोन में लगे रहते थे.” उन्होंने बताया कि कैमरे के पीछे उनकी बातचीत काफी इंटेलेक्चुअल होती थी.
राकेश बेदी ने कहा,”जब भी हम शॉट से पहले साथ बैठते, तो बहुत ही इंटेलेक्चुअल बातें होती थीं. वह मुझसे थिएटर के बारे में बहुत कुछ पूछते थे. मैं भी उनसे सवाल करता था. हमारी अच्छी बातचीत होती थी, लेकिन सीन की बात आती तो हम खूब रिहर्सल करते थे.”
रहमान डकैत क्यों बना फैंस का फेवरेट विलेन
अक्षय खन्ना के किरदार को लेकर राकेश बेदी ने बताया कि रहमान डकैत में जो फ्लैम्बॉयन्स है, वह उसे खास बनाता है. “उसके किरदार में एक फ्लैम्बॉयन्स है, जिसे उस गाने (FA9LA) ने और बढ़ा दिया है. यह एक खतरनाक कॉम्बिनेशन है. जब विलेन प्यारा बन जाता है, तो वह हीरो से भी ज्यादा पसंद किया जाता है.”
शत्रुघ्न सिन्हा की एंट्री पर तालियां-सीटी बजती थी
हिंदी सिनेमा के इतिहास से तुलना करते हुए बेदी ने कहा, “जैसे शत्रुघ्न सिन्हा अपने करियर के पीक पर थे, तो उनकी एंट्री पर थिएटर में तालियां और सीटियां बजती थीं, जबकि वह हर फिल्म में विलेन का रोल करते थे. वह एक प्यारे विलेन थे.” बता दें, ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च को रिलीज होने वाला है और पहली फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद सीक्वल से लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()











