Last Updated:
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘धुरंधर’ और इसके डायरेक्टर आदित्य धर की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसे भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का लम्हा बताया. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि आदित्य धर अलग ही लेवल पर खेल रहे हैं.
नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ फेम निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं. मुद्दा राजनीतिक हो या सिनेमा से जुड़ा, वे खुलकर अपनी बात कहते रहे हैं. वे दो महीने के विदेश दौरे के बाद भारत लौटे हैं. विवेक ने सबसे पहले रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर स्पाई-थ्रिलर ‘धुरंधर’ देखी. वह फिल्म देखने के बाद इतने इंप्रेस हुए कि उन्होंने इसे फिल्म मेकिंग का एक नया पैमाना बता दिया.
विवेक अग्निहोत्री ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट करते हुए आदित्य धर के विजन की सराहना की. उन्होंने लिखा कि फिल्म बनाना केवल कैमरा चलाना नहीं है, बल्कि अपनी सोच और कहानी पर अडिग रहना है. वे लिखते हैं, ‘आदित्य धर की यह फिल्म देखकर मेरा दिमाग चकरा गया. इसे बनाने के पीछे जो विजन, राइटिंग और कॉन्फिडेंस चाहिए, वह काबिल-ए-तारीफ है. ऐसी फिल्में अचानक नहीं बन जातीं, इनके पीछे निर्देशक का अटूट भरोसा होता है.’
डायरेक्टर ने की कास्टिंग की तारीफ
विवेक ने केवल निर्देशन ही नहीं, बल्कि फिल्म के तकनीकी पहलुओं की भी खुलकर तारीफ की. उन्होंने प्रोडक्शन डिजाइनर सैनी एस जौहर, म्यूजिक कंपोजर शाश्वत सचदेव और सिनेमैटोग्राफर विकी के काम को फिल्म की जान बताया. विवेक ने नोट किया कि ‘धुरंधर’ की असली ताकत इसके छोटे-छोटे किरदारों का दमदार अभिनय है. उन्होंने कहा कि हर चेहरा सोच-समझकर कास्ट किया गया लगता है, जो राइटर-डायरेक्टर के बीच के बेहतरीन तालमेल को दर्शाता है.

(फोटो साभार: Instagram@vivekagnihotri)
आदित्य धर की दिल खोलकर तारीफ
विवेक ने आदित्य धर की तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय सिनेमा के स्तर को एक अलग ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. उन्होंने लिखा, ‘जब युवा पीढ़ी इस तरह का शानदार काम करती है, तो सिनेमा का भविष्य सुरक्षित महसूस होता है. आदित्य, आप वास्तव में महान हैं और ईश्वर के बच्चे हैं. आप पर और आपकी कला पर गर्व है.’
तेज रफ्तार कहानी के लिए सराही गई ‘धुरंधर’
‘धुरंधर’ एक मेगा-बजट स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की है. रणवीर सिंह के लीड रोल के अलावा अक्षय खन्ना के अभिनय की जमकर तारीफ हुई. संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया. यह फिल्म अपनी तेज रफ्तार कहानी और हॉलीवुड स्तर के एक्शन के लिए चर्चा में है.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










