हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर का एक ऐसा गीत, जिसने प्यार के इजहार को बेहद मासूम और यादगार बना दिया. ‘कह दूं तुम्हें या चुप रहूं’. साल 1975 में रिलीज फिल्म ‘दीवार’ का यह रोमांटिक गाना आज 51 साल बाद भी उतना ही ताजा और दिल को छू लेने वाला लगता है. इस गीत में शशि कपूर और नीतू सिंह की केमिस्ट्री देखते ही बनती है, जहां बीच सड़क पर बिना शोर-शराबे के प्यार की बात कही जाती है. उस दौर में नीतू सिंह को शशि कपूर की ‘बहू’ कहा जाता था, लेकिन पर्दे पर दोनों की मासूम नजदीकियां दर्शकों की आंखें खोल देती हैं. किशोर कुमार और आशा भोसले की जादुई आवाजों ने इस गीत में भावनाओं की गहराई भर दी, जबकि आर.डी. बर्मन का मधुर संगीत और साहिर लुधियानवी के खूबसूरत बोल इसे अमर बना देते हैं. यह गाना सिर्फ एक रोमांटिक सीक्वेंस नहीं, बल्कि उस दौर के सिनेमा की संवेदनशीलता और सादगी का खूबसूरत प्रतीक है, जो आज भी दिलों में बसा हुआ है.
![]()











