बरेली के बहेड़ी में किच्छा नदी की बाढ़ से मेगा फूड पार्क को सुरक्षित करने के लिए तीन गांवों की जमीन पर 20 करोड़ रुपये की लागत से ढाई किमी लंबा तटबंध बनेगा। इसमें एक गांव सतुईया उत्तराखंड का है, जबकि मुड़िया मुकर्रमपुर और भिखारीपुर बहेड़ी ब्लॉक के हैं। फरवरी से भूमि अधिग्रहण शुरू होगा। सिंचाई विभाग के बाढ़ खंड को 13.50 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं।
उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपी सीडा) ने वर्ष 2016 में बहेड़ी में 257 एकड़ जमीन पर मेगा फूड पार्क विकसित किया था। यहां कई यूनिटें लग भी चुकी हैं, पर पड़ोस में किच्छा नदी की बाढ़ उद्यमियों को परेशान करती है। पार्क की स्थापना के समय नदी 600 मीटर दूर थी। वर्तमान में यह दूरी महज 13 मीटर ही बची है। इसलिए यूपी सीडा ने तटबंध के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। तीनों गांव की जमीन का सर्वे पहले ही हो चुका है। अब जमीन अधिग्रहण की दर भी तय हो गई है। सिर्फ डीएम की संस्तुति बाकी है। यह कार्रवाई पूरी होते ही संबंधित जमीन की गाटा संख्या को सार्वजनिक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बदायूं में बड़ी घटना: मेंथा फैक्टरी में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत, केबिन में मिले शव, जांच में जुटी पुलिस
आपत्तियों के निस्तारण के बाद फरवरी में अधिग्रहण शुरू हो जाएगा। यूपी सीडा के मैनेजर सिविल धर्मेंद्र कुशवाहा बताते हैं कि वर्ष 2021 में किच्छा नदी में आई बाढ़ से मेगा फूड पार्क में जलभराव हो गया था। उप्र बाढ़ नियंत्रण परिषद की तकनीकी सलाहकार समिति की ओर से मार्जिनल तटबंध बनाने के सुझाव पर शासन ने वर्ष 2023 में इसकी अनुमति दी थी। नदी की बाईं ओर बनने वाला यह तटबंध 2,750 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा होगा।