नई दिल्ली. मिथुन चक्रवर्ती की 1994 में आई फिल्म चीता का गाना ये तेरा सजना संवरना आज भी खूब सुना जाता है. 90 के दशक में भी यह गाना काफी पॉपुलर था, लेकिन आज की सोशल मीडिया जनरेशन ने इसे एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. इस गाने को अलका याग्निक और कुमार सानू की सदाबहार जोड़ी ने गाया है. गाने में मिथुन दा का वो अनोखा डांस स्टाइल और उनकी एनर्जी देखते ही बनती है. फिल्म में उनके साथ अश्विनी भावे नजर आई थीं. जतिन-ललित का म्यूजिक और अनवर सागर के लिखे बोल इतने कैची हैं कि एक बार सुनने के बाद ये जुबां पर चढ़ जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि 30 साल बाद भी इस गाने की चमक फीकी नहीं पड़ी है. आज के दौर में भी लोग इस ओरिजिनल मेलोडी को ज्यादा पसंद करते हैं.
![]()










