Last Updated:
डांस गुरु गीता मां एक बार फिर अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने शादी न करने के फैसले और इंटीमेसी पर खुलकर बात की. गीता मां ने कहा कि वह न कुंवारी हैं, बल्कि अपनी जिंदगी से संतुष्ट हैं. गीता ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि मैं कोई नन नहीं हूं. मैं डेट करती हूं.
नई दिल्ली. कई सेलेब्स को अपने इशारों पर नचाने वालीं मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर 52 साल की हो चुकी है. लेकिन आज तक उन्होंने शादी नहीं की. बिना शादी के वो ‘गीता मां’ बनीं. दरअसल, उनके स्टूडेंट्स ने उन्हें ‘गीता मां’ नाम दिया, जिसको उनके फैंस ने भी अपनाया. डांस की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वालीं गीता एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका डांस नहीं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर दिया गया बेबाक बयान है. कुछ समय पहले उन्होंने इंटीमेसी और सेल्फ अवेयरनेस को लेकर बात की थी, जिसपर खूब हंगामा हुआ था अब उन्होंने उन धारणाओं पर सवाल उठाया है, जिनके तहत लोग यह मान लेते हैं कि किसी महिला की उम्र, पहचान या इमेज उसकी निजी इच्छाओं और भावनाओं को सीमित कर देती है. फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

हिंदी रश से बात करते हुए उन्होंने अपने इंटीमेसी पर दिए गए बयान पर सफाई दी. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा उन्होंने जो कहा था, आज भी वह उस बात पर कायम हैं. फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

गीता कपूर ने कहा कि सिर्फ इसलिए कि लोग उन्हें ‘गीता मां’ कहते हैं, यह मान लेना गलत है कि उनकी कोई पर्सनल लाइफ नहीं हो सकती. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह कोई को कुंवारी हैं और न ही नन है. वह एक सामान्य इंसान की तरह जिंदगी जीती हैं. फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram
Add News18 as
Preferred Source on Google

उन्होंने आगे कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि लोग उन्हें गीता मां कहते हैं तो ये जरूरी नहीं कि उनकी कोई निजी लाइफ नहीं हो सकती या फिर वो किसी के साथ बिना शादी के इंटीमेट नहीं हो सकतीं.’ फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

गीता ने आगे कहा- ‘मैं ये कह रही हूं कि सब नॉर्मल इंसान है. आपने मुझे एक उपाधि दी जहां पर आपको लगता है कि इनकी जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता. आपने दर्जा दिया है… मैंने मांगा नहीं आपसे. ऐसा कुछ भी नहीं है मेरे घर में जो आपके घर में नहीं है. फीलिंग्स हर किसी की होती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है.’ फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

फिजिकली सैटिस्फाईड होने पर उन्होंने कहा, ‘आपने मुझसे एक सवाल पूछा… मैंने नहीं कहा मैंने कहा करती हूं.. मैंने कहा कि आपको क्या लगता है कि मैं नहीं करती होऊंगी. इसमें बुराई क्या है. मैं फिजिकली सैटिस्फाईड हूं. मैं आज भी अपने बयान पर कायम हूं. क्यों ऐसा लगता है कि बोलना नहीं चाहिए. किया भी है तो क्या हुआ क्या आप नहीं करते या कोई और नहीं करता. फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने कोई विवाद खड़ा करने के इरादे से बयान नहीं दिया था, बल्कि सिर्फ यह सवाल उठाया था कि लोग क्यों मान लेते हैं कि कोई महिला कुछ चीजें नहीं कर सकती. गीता का कहना है कि जो बातें आम लोगों के लिए सामान्य हैं, वही बातें किसी पब्लिक फिगर के लिए अचानक ‘टैबू’ बना दी जाती हैं. फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है इससे पहले जय मदान से बातचीत में गीता ने कहा था कि मैं कोई नन नहीं हूं. मैं कुंवारी नहीं हूं. मैं अपने मोमेंट्स ढूंढ लेती हूं. लोगों से मिलती हूं और किसी के साथ इंटीमेट भी होती हूं.’ फोटो साभार-@geeta_kapurofficial/Instagram
![]()











