Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
अमर उजाला का चुनावी रथ “सत्ता का संग्राम” आज गौतमबुद्धनगर में पहुंच गया है। नोए़डा सेक्टर 62 के नवादा बी ब्लॉक मार्केट में चाय पर चर्चा हुई। इस दौरान मतदाताओं ने अपनी राय रखी। हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी और बेहतर स्वास्थ्य के साथ अच्छी शिक्षा का मुद्दा उठा। तीन तलाक और राशन का मुद्दा भी मतदाताओं ने उठाया।
चाय पर चर्चा के दौरान एक मतदाता ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी अधिक है, लेकिन पिछले दस साल में इस सरकार ने सड़क और डिफेंस में अच्छा काम किया है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए भी इस सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि ये सरकार तीन तलाक कानून लाई। एक रैंक एक पेंशन, गरीबों को राशन मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी की छवि अच्छी है। उन्होंने कानून व्यवस्था को अच्छे लागू किया हुआ है। डबल इंजन की सरकार है।
एक मतदाता ने कहा कि इस सरकार में विकास तो हुआ है, लेकिन ये सरकार तानाशाह है। एकतरफा कार्रवाई की जाती है। एक मतदाता ने कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी खत्म हुई है। आम जनता गुंडों से बहुत डरती थी। आज लोग माइंडफ्री काम कर रहे हैं।
चाय पर चर्चा के दौरान एक मतदाता ने कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडई कम हुई है। इस सरकार ने भ्रष्टाचार कम किया है। अब बहन बेटी सुरक्षित घर से निकल सकती है। अब से 10 साल पहले महिलाएं और बेटियां सुरक्षित नहीं थी। एक मतदाता ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। साथ ही एजुकेशन सिस्टम को और अच्छी करने का मुद्दा उठाया।
एक मतदाता ने कहा कि हम तो महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर वोट देंगे। सरकार को बेरोजगारी दूर करनी चाहिए। सरकार को फ्री की योजनाएं बंद करनी चाहिए। मतदाता ने कहा कि बेरोजगारी दूर होनी चाहिए। पढ़े लिखे बच्चे बेरोजगार घूम रहे हैं।