पीजीआई में मृतक का शव ले जाते परिजन व पुलिस कर्मचारी।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड के बलियाना मोड़ पर शराब ठेके पर गुरुवार रात करीब 10 बजे तीन बाइक पर सवार होकर आए आठ-नौ युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें बोहर गांव के तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। वारदात को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बोहर के युवक शराब ठेके पर थे तभी ठेके के बाहर आकर तीन बाइक आकर रुकी। बाइकों पर सात से आठ युवक सवार थे। युवकों ने आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
गोली लगने से बोहर निवासी 30 वर्षीय जयदीप, 37 वर्षीय अमित, 28 वर्षीय विनय, 29 वर्षीय अनुज राणा व 32 वर्षीय मनोज निवासी आर्य नगर घायल हो गए। हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पांचों को पीजीआई लाया गया। जयदीप, अमित व विनय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि अनुज व मनोज पैरों में गोली लगने से घायल हैं।
वारदात के पीछे रंजिश की आशंका
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 2019 में कोर्ट के बाहर फायरिंग हुई थी। फायरिंग में बोहर गांव का एक युवक प्लोटरा को गिरफ्तार किया गया, जो अब जेल में बंद है। वारदात को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
वारदात के पीछे पुरानी रंजिश नजर आ रही है। छह साल पहले कोर्ट के बाहर हुई फायरिंग से ही केस जुड़ा नजर आ रहा है। अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी। -एसआई सतीश कुमार, प्रभारी सीआईए द्वितीय
घटना में राहुल बाबा गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। राहुल बाबा हुड्डा नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जिम्मेदारी ली गई है। पलोटरा गैंग और राहुलबाबा गैंग के बीच गैंगवार हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले राहुल बाबा पर जेल में हमला हुआ था तब पलोटरा गैंग का नाम आया था।