आवारा कुत्ते
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार देर रात एक वृद्धा लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली। तभी कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर से घायल हुई वृद्धा ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। घटना के बाद मृतका के घर में चीख पुकार मची है। सोमवार को परिजन ने अंतिम संस्कार किया।
घटना किशनी थाना क्षेत्र के धमियांपुर गांव की है। गांव निवासी 90 वर्षीय रामवती घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहीं थीं। रविवार की देर रात वृद्धा जागीं और लघुशंका करने के लिए घर से कुछ दूर पहुंची। तभी कुत्तों के झुंड ने वृद्धा पर हमला कर दिया। वृद्धा हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गए।
कुत्तों के झुंड को खदेड़ने के बाद वृद्धा को परिजन अस्पताल ले गए। लेकिन, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। परिजन ने बगैर कोई कानूनी कार्रवाई सोमवार की सुबह वृद्धा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
बढ़ रहीं कुत्तों के हमले की घटनाएं
कोतवाली क्षेत्र के गांव पनिहार में होली के तीसरे दिन मास्क लगाकर खेल रहे 10 वर्षीय शिवम को कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था। वहीं इसी दिन दन्नाहार क्षेत्र के गांव जरामई निवासी नीरज का दो वर्षीय पुत्र दोहरी कुत्ते के हमले में जख्मी हो गया था। इसके अलावा भी कुरावली, किशनी आदि थाना क्षेत्र में कुत्तों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकीं हैं।