मधुमक्खियों का हमला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार को खेत पर वृद्धा के अंतिम संस्कार के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। डंक मारने से 12 लोगों की हालत बिगड़ गई। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची। टीम ने सभी का इलाज किया।
घटना जगनेर थाना क्षेत्र के बरिगवां बुजुर्ग गांव की है। गांव निवासी जुगरो देवी (90) का सोमवार की सुबह निधन हो गया। परिजन शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए गांव स्थित अपने खेत में गए थे। तैयारियाें के दौरान ही पेड़ पर लटके छत्ते से निकली मधुमक्खियों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।
इससे दिनेश (35), रूप सिंह (40), नैतिक (11), जितेंद्र (20), गगन (14) आदि करीब 12 लोगों के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में सूजन आ गई। अन्य लोग जान बचाकर भाग निकले। सूचना के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगनेर से डॉक्टरों की टीम गांव पहुंची। सीएचसी की डॉ. कल्पना सिंह ने बताया कि लोगों की जांच कर उन्हें दवाएं दे दी गईं।