भाजपा नेता मेनका गांधी।
– फोटो : ani
विस्तार
सुल्तानपुर से भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी ने पुत्र वरुण गांधी का टिकट कटने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जब उनसे पूछा गया कि वरुण अब क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि ये उनसे ही पूछिए…। उन्होंने कहा कि अभी लंबा समय है। चुनाव बाद इस पर बात करेंगे।
वहीं, गांधी परिवार के एक होने के कांग्रेस नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी। मैं भाजपा में बहुत खुश हूं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया कि उन्हें सुल्तानपुर से प्रत्याशी बनाया गया है।
#WATCH | Sultanpur, UP: On Varun Gandhi’s ticket being denied, BJP MP Maneka Gandhi says, “…Let’s see after the elections, there is still a long time to go…I am in the BJP and I am very happy that I am in BJP” pic.twitter.com/BLVoKhAMhk
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 1, 2024
बता दें कि भाजपा ने वरुण गांधी को टिकट नहीं दिया है जबकि मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
ढोल नगाड़ों के साथ भाजपाइयों ने किया मेनका का स्वागत
भाजपा से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सोमवार को पहली बार सुल्तानपुर पहुंचीं मेनका गांधी का भाजपाइयों ने स्वागत किया। पूर्वांचल एक्सप्रेस के रास्ते पहुंचीं मेनका का कटका से शहर तक जगह-जगह स्वागत हुआ।
एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, राजबाबू उपाध्याय, जिलाध्यक्ष आरके वर्मा ने उनका स्वागत किया। कटका, गुप्तारगंज, टांटियानगर, टेढुई, गोलाघाट, शाहगंज चौराहा, दरियापुर तिराहा एवं पयागीपुर चौराहा पर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से उसका स्वागत किया।
मेनका गांधी ने कार्यकर्ताओं का आभार जताया और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस दौरान त्रयंबकेश्वर शिव मंदिर, एमजीएस चौराहा पर भी मोहल्ले के लोगों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ,लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू भी मौजूद रहे।