लेबनान में हजारों पेजर में धमाके
– फोटो : Mehr News
विस्तार
हिजबुल्लाह का गढ़ कहे जाने वाले लेबनान में दो दिनों में पेजर और वायरलेस जैसे छोटे डिवाइसों में हुए विस्फोटों ने अफरातफरी मचा दी है। राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगरों और बेका घाटी में हुए इन विस्फोटों में हिजबुल्लाह के कारिंदों सहित दर्जनों लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।
रक्षा और खुफिया अधिकारी मानते हैं कि इस्राइल सरकार ने विस्फोट करने वाले इन उपकरणों के साथ छेड़छाड़ नहीं की, लेकिन उसने इन्हें एक गहरी चाल के तहत बनाया। यह वैसा ही था जैसे यूनानी पौराणिक कथाओं में घोड़े की एक खोखली लकड़ी की मूर्ति में ट्रॉय में घुसने के लिए यूनानियों ने उसमें खुद को छिपाया लिया था। इस वजह से इस हमले को ट्रोजन हॉर्स नाम दिया जा रहा है। लेबनान में मंगलवार दोपहर 3:30 बजे हिजबुल्लाह कार्यकर्ताओं के पेजर बजने लगे। वे घंटियों, धुनों और भिनभिनाने की इस आवाज को अपने नेतृत्व की तरफ से आ रहा संदेश समझ सतर्क हो गए, लेकिन ये उन्हें भरमाने के लिए उनके कट्टर दुश्मन इस्राइल की चाल थी।
इस्राइल की उन्नत तकनीक के जबाव में हिजबुल्लाह का पेजर
हिजबुल्लाह जैसा ईरानी समर्थित समूह लंबे वक्त से उन्नत तकनीकों वाले इस्राइली हमलों के लिए संवेदनशील रहा है। इस्राइल के लेबनान में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडो को मारने के बाद उसके नेता इस नतीजे पर पहुंचे कि यदि इस्राइल उन्नत तकनीक अपना रहा था, तो हिजबुल्लाह निम्न तकनीक अपनाएगा। घबराए हिजबुल्लाह प्रमुख नेता हसन नसरल्लाह ने फरवरी में सार्वजनिक तौर पर सेल फोन को इस्राइल का एजेंट बताते हुए अपने लोगों से सेलफोन को दफनाने, लोहे के बक्से में डालकर बंद कर देने को कहा। वे वर्षों से हिजबुल्लाह पर पेजर में निवेश करने का दबाव बना रहे थे, क्योंकि पेजर अपनी सीमित क्षमताओं के बावजूद उपयोगकर्ता की जगह नहीं बताता।
दो मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा इस्राइल
इस्राइल अब फलस्तीन के गाजा पट्टी में हमास के साथ-साथ ही उसके सहयोगी हिजबुल्लाह से भी युद्ध कर रहा है। पिछले साल सात अक्तूबर को हमास ने अचानक इस्राइल में घुसकर हमला कर बड़ी संख्या में नरसंहार किया था। जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने हमला किया। इस बीच, लेबनान का संगठन हिजबुल्लाह ने भी गत दिनों इस्राइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। पिछले 11 महीने से हिज्बुल्लाह और इस्राइल के बीच जंग जैसी स्थिति है। उधर इस्राइली रक्षा मंत्री ने कहा है कि यह युद्ध का प्रथम चरण है। इसके बाद अभी और चरणों में युद्ध लड़ा जाएगा। हम शत्रुओं को छोड़ेंगे नहीं।