ठगी
– फोटो : istock
विस्तार
फोन पर खुद को पुलिसकर्मी बताकर एमडीटीबी की चीफ फार्मासिस्ट से ठगी का प्रयास किया। शातिर ने खुद को गुरुग्राम थाना प्रभारी बताया। पीड़िता ने इस मामले में थाना हाथरस गेट में शिकायत की है।
एमडीटीबी चीफ फार्मासिस्ट शची सिंह निवासी मुंशी गजाधर सिंह मार्ग थाना हाथरस गेट ने बताया कि उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया और कहने लगा कि वह गुरुग्राम थाने का इंचार्ज है। कहा, बेटे ने कार चलाते समय एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया है। वह थाने में बंद है। थोड़ी देर में उच्च अधिकारियों के आने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा।
ठग ने महिला को उसके बेटे के चिल्लाने की आवाज भी सुनाई, जिससे वह घबरा गई। ठग ने महिला से कहा कि पचास हजार तुरंत ट्रांसफर करदें, नहीं तो बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। महिला रुपये ट्रांसफर करने के लिए अलीगढ़ रोड स्थित आर्यावर्त बैंक पहुंची। जहां बैंककर्मी ने फ्रॉड कॉल बताते हुए महिला को समझाया। मामले की शिकायत थाना हाथरस गेट में की गई है।