02
1940 के दशक में मीना कुमारी ने ‘बहन’, ‘कसौटी’, ‘नई रसोई’, ‘गरीब’, ‘बच्चों का खेल’, ‘दुनिया एक सराय’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. गरीब घर में मीना कुमारी का अभिनय समृद्धि लेकर आया. लेकिन 1 वक्त के बाद नन्हे दिमाग की मीना कुमारी का मन एक्टिंग से ऊबने लगा और स्कूल जाने का मन बनाया. लेकिन बचपन में आर्थिक तंगी के कारण स्कूल की वजह फिल्मों के सेट पर बचपन बीतने लगा. यहीं से करियर के सारे रास्ते कटने लगे. जवानी के दिनों में फिल्में मिलीं और सुपरस्टार बन गईं. शोहरत के चांद पर गुजरती हुई मीना कुमारी ने कई दमदार फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया और पूरे हिंदुस्तान का दिल लूट लिया. मीना कुमारी बॉलीवुड की सुपरस्टार बन गईं. (फोटो साभार-Instagram)