नई दिल्ली. साल 2014 में फिल्म ‘हैदर’ रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर, केके मेनन, श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान स्टारर ये फिल्म बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों में शामिल है. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर भले ही कुछ खास कमाल न किया हो, लेकिन नेशनल अवॉर्ड की झड़ी लगा दी थी. इस फिल्म के हर एक एक्टर ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म में अपने किरदारों को पर्दे पर जीवित कर दिया था. ये फिल्म शाहिद कपूर के दशकों लंबे करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है, लेकिन शायद आपको ये जानकर हैरानी हो कि इस फिल्म के लिए असल में उन्हें एक रुपया भी नहीं मिला था.
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी ‘हैदर’ के लिए शाहिद कपूर को मेकर्स से एक रुपये भी नहीं मिले थे. एक्टर ने फिल्म कम्पैनियन को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि विशाल भारद्वाज उनकी फीस नहीं दे सकते थे. एक्टर ने बताया था कि निर्देशक ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें उनकी फीस चुकानी पड़ेगी तो फिल्म का बजट पास नहीं हो पाएगा क्योंकि ये एक बहुत संवेदनशील विषय पर फिल्म है.
रोल के लिए मुंडवा लिया था सिर
फिल्म की स्क्रिप्ट और निर्देशक विशाल भारद्वाज का विजन शाहिद कपूर को इतना पसंद आया कि उन्होंने मुफ्त में ही फिल्म साइन कर ली. इस फिल्म में अपने किरदार को पर्दे पर उतारने के लिए शाहिद कपूर ने जी-तोड़ मेहनत की थी. उन्होंने इस फिल्म की खातिर अपने बालों की भी कुर्बानी दे दी और सिर मुंडवा लिया.
जीते कई अवॉर्ड्स
इस फिल्म का क्लाइमैक्स इतना मुश्किल था कि एक्टर को एक या दो नहीं बल्कि 6 पन्नों का मोनोलॉग याद करना था. उन्होंने 6 पन्नों का मोनोलॉग याद कर 5000 लोगों की भीड़ के सामने उसे डिलीवर किया था. तब्बू, इरफान खान, शाहिद कपूर जैसे उम्दा सितारों से सजी इस फिल्म को कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले थे और इस फिल्म ने कुल 5 नेशनल अवॉर्ड जीते थे.
.
Tags: Entertainment Special, Shahid kapoor, Tabu
FIRST PUBLISHED : April 2, 2024, 19:47 IST