नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक, श्री अशोक कुमार वर्मा ने आज उत्तर रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मण्डल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। बडौदा हाऊस में हुई इस बैठक में संरक्षा प्रोटोकॉल बढ़ाने और कर्मचारियों एवं यात्रियों दोनों की संरक्षा के मानकों को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
बैठक के दौरान, श्री वर्मा ने संरक्षा के प्रति उत्तर रेलवे की दृढ प्रतिबद्धता पर बल देते हुए संरक्षा उपायों को बेहतर बनाने और उनकी निरंतर समीक्षा के महत्व को रेखांकित किया। संरक्षा के साथ-साथ उन्होंने मौजूदा त्यौहारी सीजन में निर्बाध यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने वाले प्रमुख क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की गहन समीक्षा की। महाप्रबंधक ने त्यौहारी सीजन के दौरान संरक्षा और रेल परिचालन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।
यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और रेलवे के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने के लिए महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत अमृत स्टेशनों की प्रगति और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का आकलन करने के लिए व्यापक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की प्रगति की निगरानी करने और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने निर्धारित समयावधि के भीतर परियोजनाओं का सफलतापूर्वक निर्माण सुनिश्चित करने के लिए समय पर निष्पादन और गुणवत्ता के महत्व पर ज़ोर दिया।
उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।