– दोपहर 01:35 बजे मुख्यमंत्री का काफिला सभास्थल पर पहुंचा ।
– दोपहर 01:40 बजे मंच पर स्वागत-सत्कार ।
– दोपहर 01:41 बजे भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर का संबोधन ।
-दोपहर 01:45 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन शुरू ।
– दोपहर 02:12 बजे मुख्यमंत्री का भाषण समाप्त ।
– दोपहर 02:20 से 02:40 बजे तक मंच के पास बने विश्राम गृह में भाजपा के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से उपचुनाव को लेकर गोपनीय बैठक।
– दोपहर 02: 45 बजे मुख्यमंत्री का काफिला आईटीएम काॅलेज में बने हेलीपैड पर पहुंचा।
– दोपहर 03:00 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर के जरिए करहल, मैनपुरी के लिए रवाना।
मोदी-योगी के लगे नारे
चुनावी सभा के दौरान जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे, सामने बैठे भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित होकर नाम लेकर नारेबाजी करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने जय श्री राम, भारत माता के जयकारे भी लगाए। फिर हाथ में लगे झंडे, बैनरों को लहराना शुरू कर दिया। सीएम योगी ने भी जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।
मंच पर आगे बैठने के लिए उलझे भाजपा नेता
मंच पर अग्रिम पंक्ति में कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेता आपस में ही उलझते नजर आए। यहां तक कि सांसद सतीश गाैतम ने शहर विधायक को अपनी कुर्सी पर बैठने पर उन्हें दूसरी कुर्सी पर जाने को कह दिया। छर्रा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह तो कुर्सी न मिलने पर बुरी तरह झल्ला गए और मंच व्यवस्था में जुटे पदाधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई।
नारेबाजी से पैदा हुए टकराव के हालत
मंच के सामने बैठे कार्यकर्ताओं में से कुछ सांसद सतीश गाैतम के पक्ष में तो कुछ बराैली विधायक ठा. जयवीर सिंह के पक्ष में नारेबाजी कर रहे थे। सभा के दाैरान कई बार उनके बीच नोकझोंक होने से टकराव जैसे-तैसे टला। खुद जिला सहकारी बैंक की चेयरमैन उमेश कुमारी ने तो नारेबाजी पर कार्यकर्ताओं को नसीहत तक दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी सबसे ऊपर है। अगर नारेबाजी करनी ही है तो पार्टी के नाम पर करें, फिर मोदी व योगी का नाम लेकर नारेबाजी करें।