Lok Sabha Election 2024
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और पंजाब में राजनीतिक जोड़-तोड़ तेज होती जा रही है। इस बार चुनाव दिलचस्प व चुनौतीपूर्ण होने जा रहे हैं। खासकर पुश्तैनी सीटों पर अपनी साख व जीत को बरकरार रखना चुनौती होगी। जिन सीटों पर चेहरे बदल रहे हैं, उन सीटों को जीतना पार्टी के लिए मुश्किल होगा।
पटियाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस की परनीत कौर मजबूत उम्मीदवार तो हैं, लेकिन इस बार परनीत कौर भाजपा के चुनाव चिह्न पर उतर रही हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर केंद्र में मंत्री भी रही हैं। इस बार पटियाला में कांग्रेस धर्मवीर गांधी को पार्टी जॉइन करवाकर मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।
कांग्रेस के लिए यह सीट को बचाना बड़ी चुनौती होगी। वहीं तीन बार लगातार लुधियाना से जीत हासिल करने वाली कांग्रेस को चौथी बार जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा। कांग्रेस से संसदीय चुनाव जीतने वाले रवनीत बिट्टू इस बार भाजपा की टिकट पर लुधियाना से मैदान में हैं।
कांग्रेस किसी नए चेहरे की तलाश में है, जिसके जरिए अपनी इस सीट व जीत को बरकरार रख सके। इसी तरह से जालंधर में आप के लिए बड़ी दिक्कत है। कांग्रेस का किला ध्वस्त करने वाले आप के सांसद रिंकू भाजपा को जॉइन कर चुके हैं। आप के लिए जालंधर की सीट को दोबारा जीतना मुश्किल की राह होगी।